भारत में टीवीएस मोटर के पोर्टफोलियो में किफायती मोटरसाइकिलों से लेकर स्पोर्ट्स बाइक्स तक, काफी कुछ है लेकिन कंपनी के पास लोगों को पेश करने के लिए कोई क्रूजर बाइक नहीं है. हालांकि, अब कंपनी देश में अपनी पहली क्रूजर बाइक लॉन्च कर सकती है. दरअसल, टीवीएस मोटर आने वाली 6 जुलाई को एक बाइक […]

भारत में टीवीएस मोटर के पोर्टफोलियो में किफायती मोटरसाइकिलों से लेकर स्पोर्ट्स बाइक्स तक, काफी कुछ है लेकिन कंपनी के पास लोगों को पेश करने के लिए कोई क्रूजर बाइक नहीं है. हालांकि, अब कंपनी देश में अपनी पहली क्रूजर बाइक लॉन्च कर सकती है. दरअसल, टीवीएस मोटर आने वाली 6 जुलाई को एक बाइक लॉन्च करने वाली है. टीवीएस की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर यह कौन सी बाइक होने वाली है.

ऑटो एक्सपो में दिखे मॉडल के आधार पर जेपलिन में बड़ा फ्यूल टैंक, आरामदायक सिंगल पीस सीट, फ्रंट सेट फुटपेग्स और एक सीधा हैंडलबार दिया जा सकता है। वहीं, माना जा रहा है प्रोडक्शन वर्जन वेरिएंट में इसका डिजाइन क्रूजर के तौर पर ही होगा। लाइटिंग के लिए इसमें LED हेडलैंप और LED टेललैंप दिए जाएंगे। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें इंटीग्रेटेड HD कैमरा, स्मार्ट की, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ क्लाउड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

जेपलिन कॉन्सेप्ट बाइक को 220cc के सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 20hp की पावर और 7,000rpm पर 18.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन ISG मोटर और एक ई-बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। साथ ही इसमें 1.2 kW की बैटरी पैक को शामिल किया गया है जो 48 वॉल्ट के लिथियम-आयम बैटरी से लैस है। इस बैटरी के चलते यह 20 फीसद ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है। इसके टॉप स्पीड की बात करें तो यह 130 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकती हैं।

टीवीएस ने अपनी पॉपुलर और किफायती बाइक Raider 125 की कीमत बढ़ा दी है. हालांकि, कंपनी ने सिर्फ डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमतों में इजाफा किया है. वहीं, ड्रम ब्रेक वेरिएंट पुरानी कीमत पर ही मिलता रहेगा. TVS Raider 125 डिस्क ट्रिम की कीमत अब 90,989 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, पहले इसकी कीमत 89,089 रुपये थी.

Also Read- एमपी में अजीबोगरीब मामला सोने के पहले इंजीनियर पति करता था महिलाओ जैसा श्रृंगार

Also Read- रीवा जिले के गुढ़ में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी को बदमाशों ने मारी गोली अस्पताल में भर्ती

Updated On 18 Jun 2022 12:41 AM GMT
HariomSingh

HariomSingh

Next Story