15 अगस्त को लांच हो सकती है महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV
Mahindra electric SUV may be launched on August 15 भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा ने कुछ समय पहले ही घोषणा की थी कि वह 15 अगस्त को बोर्न इलेक्ट्रिक SUV के तहत आने वाले मॉडल्स को पेश करने वाली है। वहीं, कुछ समय पहले कंपनी ने ऑटो एक्सपो में पेश […]

Mahindra electric SUV may be launched on August 15
भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा ने कुछ समय पहले ही घोषणा की थी कि वह 15 अगस्त को बोर्न इलेक्ट्रिक SUV के तहत आने वाले मॉडल्स को पेश करने वाली है। वहीं, कुछ समय पहले कंपनी ने ऑटो एक्सपो में पेश की गई ऑल- इलेक्ट्रिक XUV300 कॉन्सेप्ट कार को XUV400 नाम से पेश किए जाने की बात भी कही थी।
इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि महिंद्रा 15 अगस्त को अपनी XUV400 इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा उठा सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा ने इसके नाम के साथ ही XUV400 इलेक्ट्रिक SUV को सितंबर में लॉन्च किए जाने की बात कही है, जबकि इसकी डिलीवरी अगले साल जनवरी से मार्च के बीच शुरू की जाएगी।

हाल में स्पॉट की गई XUV400 EV
महिंद्रा की अपकमिंग XUV400 इलेक्ट्रिक SUV को हाल में रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके लुक के बारे में जानकारी मिलती है। XUV400 इलेक्ट्रिक SUV अपने बेस मॉडल XUV300 से बड़ी होगी, जिसकी लंबाई लगभग 4.2 मीटर होगी। यह कंपनी की बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जिसमें नई हेडलाइट, नया डिजाइन किया गया फॉग लैंप, फ्रंट हेडलाइट्स, क्लोज-ऑफ फ्रंट ग्रिल और बुमेरांग के आकार के LED डीआरएल को देखा जा सकता है। इसके बंपर के नीचे एक छोटा एयर डैम भी है।
XUV400 में दिया जा सकता दो इंजन विकल्प
बैटरी रेंज की बात करें तो उम्मीद है कि इसमें दो रेंज का ऑप्शन मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक, XUV400 इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज पर 250 से 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रेंज दे सकती है। Mahindra अपकमिंग XUV400 इलेक्ट्रिक के लिए LG Chem से हाई-एनर्जी-डेंस NMC सेल भी प्राप्त करेगी, जिस कारण इसे बेहतर होने का दावा किया गया है।

also read: Tata की सबसे सस्ती SUV Punch सिर्फ एक लाख रुपये देकर लाएं घर, देखें लोन और किस्त की पूरी जानकारी
XUV400 EV:कीमत और राइवल
भारत में नई Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक की कीमत 18 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। वहीं, लॉन्च होने के बाद यह यह MG ZS EV, Hyundai Kona EV और Tata Nexon EV Max को टक्कर देगी।

HariomSingh
Related News
मनोरंजन

ये पापुलर 10 शानदार फिल्में और वेब सीरीज OTT से जल्दी हटाई जाएगी फटाफट देखें

63 की उम्र में ओल्ड इज गोल्ड दिखती Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड, ताजा तस्वीरों पर मिल रहे ऐसे कमेंट
