Tata Motors launched 5 new variants of this new car टाटा की कार खरीदने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी ने अपनी हैचबैक टिआगो में नया XT वैरिएंट जोड़ दिया है। ये वैरिएंट 5 नए फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने टिआगो NRG में भी XT वैरिएंट को शामिल किया है। […]

Tata Motors launched 5 new variants of this new car

टाटा की कार खरीदने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी ने अपनी हैचबैक टिआगो में नया XT वैरिएंट जोड़ दिया है। ये वैरिएंट 5 नए फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने टिआगो NRG में भी XT वैरिएंट को शामिल किया है।

इन नए वैरिएंट मे 14-इंच हाइपरस्टाइल व्हील, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्सल सेल्फ, को-ड्राइवर साइड वैनिटी मिरर बी-पिलर टेप, हरमन ब्रांड का 7-इंच टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, रियर कैमरा और 4 ट्विटर स्पीकर दिया है। टाटा टिआगो की एक्स-शोरूम कीमत 5.39 लाख रुपए से शुरू है।

Photo By Google

1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया
टाटा टिआगो और टिआगो NRG में Revotron 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया है, जो 85 bhp की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये इंजन बेहद पावरफुल है जो ड्राइविंग के दौरान थ्रिल पैदा करता है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर कैमरा और फॉलो-मी लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।

टाटा टिआगो XT के नए फीचर्स
टाटा टिआगो XT के नए वैरिएंट मे 14-इंच हाइपरस्टाइल व्हील, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्सल सेल्फ, को-ड्राइवर साइड वैनिटी मिरर बी-पिलर टेप, हरमन ब्रांड का 7-इंच टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, रियर कैमरा और 4 ट्विटर स्पीकर दिया है। यह फीचर्स ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए शामिल किए हैं। XT वैरिएंट को कंपनी ने अपनी टिआगो NRG में भी शामिल कर दिया है।

Photo By Google

also read: टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर के फीचर आए सामने 2023 में भारत में हो सकती है लांच

पहले टिआगो NRG केवल टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम पर बेस्ड थी। अब ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए टाटा ने अब टियागो के नए XT ट्रिम के आधार पर NRG का कम कीमत वाला वैरिएंट पेश किया है। टिआगो XT के मुकाबले NRG XT में 10mm ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स के साथ ब्लैक-आउट रूफ, चारकोल ब्लैक इंटीरियर्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर डिफॉगर, रियर वॉशर और वाइपर मिलता है।

Updated On 30 July 2022 12:14 PM GMT
HariomSingh

HariomSingh

Next Story