Royal Enfield's cheapest bike Royal Enfield Hunter will be launched on this day रॉयल एनफील्ड ने अपनी अपकमिंग बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर (Royal Enfield Hunter 350) का टीजर जारी कर दिया है. इस बाइक के बारे में काफी वक्त से बाजार में चर्चा है और लॉन्च से पहले ही इसके लिए काफी बज क्रिएट हो […]

Royal Enfield's cheapest bike Royal Enfield Hunter will be launched on this day

रॉयल एनफील्ड ने अपनी अपकमिंग बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर (Royal Enfield Hunter 350) का टीजर जारी कर दिया है. इस बाइक के बारे में काफी वक्त से बाजार में चर्चा है और लॉन्च से पहले ही इसके लिए काफी बज क्रिएट हो चुका है और अब कंपनी इस बाइक के लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है.

Photo By Google

कब होगी लॉन्च ?
बायर्स का इंतजार फिलहाल खत्म होने वाला है और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 आगामी 7 अगस्त को लॉन्च होगी. 350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का पहले से दबदबा है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारत में सबसे लोकप्रिय 350cc बाइक है.

बुलेट 350 भी हो सकती है लॉन्च
कंपनी ने यह टीजर एक ट्विस्ट के साथ जारी किया गया है. टीजर में ‘बुलेट मेरी जान’ स्लोगन भी नजर आ रहा है और 5 अगस्त 2022 डेट नजर आ रही है. संभव है कि कंपनी इस तारीख को नई बुलेट पेश कर सकती है.

इससे पहले रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के बारे में भी लीक्स के जरिए काफी जानकारी सामने आई है. अभी तक सामने आई जानकारी की मानें तो इस बाइक में 349cc इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. बाइक का सिंगल सिलिंडर इंजन 20bhp तक पावर जेनेरेट कर सकता है.

Photo By Google

also read: नए अवतार में लॉन्च होगी जबरदस्त माइलेज वाली Super Splendor 125

यह वही मोटर है जिसका इस्तेमाल रॉयल एनफील्ड मीटियर में किया जाता है और खास बात यह है कि हंटर कंपनी की सबसे सस्ती और सबसे छोटी बाइक होगी. इसकी लेंथ 2055mm है वहीं चौड़ाई 800mm है. बाइक की वीलबेस 1370mm है और इसका वजन 360kg है. बाइक की कीमत डेढ़ लाख रुपये के आस पास हो सकती है.

Updated On 31 July 2022 5:52 AM GMT
HariomSingh

HariomSingh

Next Story