Hero's cheapest adventure motorcycle will run on every road whether it is rainy or hilly अगर आप भी ऑफरोडिंग के लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदना चाह रहे हैं लेकिन आपका बजट डेढ़ लाख रुपए से कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में आपके लिए एक सस्ता ऑप्शन मौजूद है […]

Hero's cheapest adventure motorcycle will run on every road whether it is rainy or hilly

अगर आप भी ऑफरोडिंग के लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदना चाह रहे हैं लेकिन आपका बजट डेढ़ लाख रुपए से कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में आपके लिए एक सस्ता ऑप्शन मौजूद है और इस मोटरसाइकिल की कंपनी भी आपकी पसंदीदा है दरअसल जिस मोटरसाइकिल के हम बात कर रहे हैं उसका नाम है

हीरो एक्पल्स 200 जो अपने ऑफ रोडिंग स्किल्स के लिए राइडर्स के बीच काफी पॉपुलर है या ना सिर्फ फराटे दार स्पीड में चल सकती है बल्कि देखने में भी इसका लुक काफी स्टाइलिश और दमदार है आज हम आपको इस मोटरसाइकिल की खासियत ओं के बारे में बताने जा रहे हैं साथ ही इसके 1 फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है

इंजन और पावर

बात करें इंजन की तो इस मोटरसाइकिल में 199.6 सीसी का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो Oil cooled तकनीक से लैस है. ये इंजन 13.3 Kw की पॉवर 8500 rpm पर और 16.45 Nm का टॉर्क की 6500 rpm पर जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 5 speed Constant Mesh के साथ जोड़ा गया है. इसमें जो इंजन है वो फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है जो कम पेट्रोल की खपत करता है.

Photo By Google

अन्य स्पेसिफिकेशन्स

बात करें इस मोटरसाइकिल के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की तो इसके फ्रंट में ग्राहकों को डीयू बुश के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिलता है. अगर बात करें रियर की तो इसमें 10 स्टेप राइडर एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है. इसके फ्रंट में 276 mm पेटल डिस्क ब्रेक एयर सिंगल चैनल ABS देखने को मिलता है. रियर की बात करें तो इसमें 220 mm का पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है.

also read: भारत में इस गाड़ी के लोग हैं दीवाने मात्र 2 घंटे में बिक गई ये SUV कार

इसका सामने वाली टायर 90/90-21 और पीछे वाले टायर 120/80-18 हैं. इस मोटरसाइकिल की लम्बाई 2222 mm, चौड़ाई 850 mm, ऊंचाई 1258 mm, व्हील्बेस 1410 mm, ग्राउंड क्लेअरेंस 220 mm, सीट की ऊंचाई 823mm, वजन 157 kg और ऑयल टैंक की क्षमता 13 L है. इस बाइक को 126,778 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है.

Updated On 31 July 2022 9:41 PM GMT
HariomSingh

HariomSingh

Next Story