Honda Brings New Honda SUV N7X भारत में एसयूवी की बंपर बिक्री के बीच लगभग सभी ऑटोमोबाइकल कंपनियां इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कार लॉन्च कर रही है। अब इसी कोशिश में होंडा कंपनी भी आने वाले समय में नई एसयूवी Honda N7X लॉन्च कर सकती है। होंडा की अपकमिंग एसयूवी का ह्यूंदै […]

Honda Brings New Honda SUV N7X

भारत में एसयूवी की बंपर बिक्री के बीच लगभग सभी ऑटोमोबाइकल कंपनियां इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कार लॉन्च कर रही है। अब इसी कोशिश में होंडा कंपनी भी आने वाले समय में नई एसयूवी Honda N7X लॉन्च कर सकती है।

होंडा की अपकमिंग एसयूवी का ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी एसयूवी से मुकाबला होगा। होंडा की नई एसयूवी बेहतरीन लुक के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस हो सकती है।

Photo By Google

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा की अपकमिंग एसयूवी को 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इस एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। बाद बाकी इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं। होंडा एन7एक्स को S, E, Prestige और Prestige HS जैसे ट्रिम ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है।

संभावित लुक और फीचर्स
होंडा एन7एक्स एसयूवी के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें होंडा सिटी और सिविक जैसी प्रीमियम सेडान की तरह अपराइट नोज शेप की बड़ी मल्टी स्लैट क्रोम ग्रिल्स देखने को मिलेंगी। इसमें एलईडी हेडलैंप, एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल और बंपर में फॉग लैंप्स देखने को मिलेंगे।

Photo By Google

also read15 अगस्त को लांच हो सकती है महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV

होंडा की अपकमिंग एसयूवी में डुअल टोन डोर माउंटेड विंग मिरर और मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगे। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। भारत में होंडा एन7एक्स को 12 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज के साथ पेश किया जा सकता है।

Updated On 1 Aug 2022 7:32 AM GMT
HariomSingh

HariomSingh

Next Story