Hyundai: हुंडई Tucson SUV एजेंसी पहुंची 10अगस्त को होगी लांच लुक देखकर हो जाएंगे दीवाना
Hyundai: Hyundai Tucson SUV Agency Arrives On August 10 Hyundai: हुंडई की अपकमिंग एसयूवी ट्यूसॉन 10 अगस्त को भारत में लॉन्च होने वाली है। हालांकि, पहले ये 4 अगस्त को लॉन्च होनी थी, लेकिन बाद में इसकी लॉन्च टाल दी गई। लेटेस्ट अपडेट के रूप में ट्यूसॉन डीलरशिप तक पहुंचना शुरू हो गई है। बता […]

Hyundai: Hyundai Tucson SUV Agency Arrives On August 10
Hyundai: हुंडई की अपकमिंग एसयूवी ट्यूसॉन 10 अगस्त को भारत में लॉन्च होने वाली है। हालांकि, पहले ये 4 अगस्त को लॉन्च होनी थी, लेकिन बाद में इसकी लॉन्च टाल दी गई। लेटेस्ट अपडेट के रूप में ट्यूसॉन डीलरशिप तक पहुंचना शुरू हो गई है। बता दें कि यह पांच वेरिएंट्स-प्लैटिनम पेट्रोल एटी, सिग्नेचर पेट्रोल एटी, प्लेटिनम डीजल एटी, सिग्नेचर डीजल एटी और सिग्नेचर डीजल एटी 4डब्ल्यूडी में आएगी।

2022 Hyundai Tucson SUV: बुकिंग
भारत में ट्यूसॉन एसयूवी के पेश होने के बाद से इसकी जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 50,000 रुपये के साथ शुरू की थी और मात्र 15 दिनों में इसे 3,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इस मांग को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना होगा।
2022 Hyundai Tucson SUV: पावरट्रेन
हुंडई ट्यूसॉन में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलता है। इसका 2.0 लीटर पेट्रोल 156PS की पावर और 192Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जबकि इसका 2.0 लीटर वाला डीजल इंजन 186PS की पावर के साथ 400Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को दो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल रहे हैं, जिसमें एक 6-स्पीड और दूसरा 8-स्पीड ट्रांसमिशन है।

2022 Hyundai Tucson SUV: कलर ऑप्शन
हुंडई ट्यूसॉन को कई रंगों में भी लाया जा रहा है। इसमें फेयरी रेड, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट, स्टारी नाइट, अमेजन ग्रे, फैंटर्म ब्लैक रुफ के साथ फेयरी रेडऔर फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट के सात कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
2022 Hyundai Tucson SUV: डिजाइन
डिजाइन के लिए नई ट्यूसॉन को 3.4 इंच ज्यादा बड़ा व्हीलबेस दिया गया है। नई Hyundai Tucson प्लेटिनम में एक बड़ा पैरामीट्रिक ज्वेल फ्रंट ग्रिल, स्टैटिक बेंडिंग LED लैंप्स और कनेक्टेड LED टेल लैंप्स के साथ वर्टिकल LED DRLs के साथ ऑटोमैटिक LED मल्टी रिफ्लेक्टर हेडलैंप्स हैं। इसमें रूफ रेल्स भी हैं और इसमें 18 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स हैं। इसकी लंबाई और चौड़ाई को भी पहले से ज्यादा बड़ा किया गया है। साथ ही इसमें 128-इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।

कीमत की बात करें तो नई हुंडई ट्यूसॉन को 25 लाख से 27 लाख रुपये की रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद है। भारत में इसका मुकाबला eep Compass, Citroen C5 और Volkswagen Tiguan से होगा।

HariomSingh
Related News
मनोरंजन

ये पापुलर 10 शानदार फिल्में और वेब सीरीज OTT से जल्दी हटाई जाएगी फटाफट देखें

63 की उम्र में ओल्ड इज गोल्ड दिखती Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड, ताजा तस्वीरों पर मिल रहे ऐसे कमेंट
