Honda Activa 7G: होंडा एक्टिवा 7जी आ रही हैं जल्द ही मार्केट में क्या है इसकी खासियत
Honda Activa 7G: Honda Activa 7G is coming soon, what is its specialty in the market Honda Activa 7G: होंडा टू-व्हीलर्स जल्द ही नया स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसे लेकर स्कूटर का पहला टीजर "कमिंग सून" के साथ जारी किया है। हालांकि कंपनी ने स्कूटर के बारे में कोई जानकारी साझा […]

Honda Activa 7G: Honda Activa 7G is coming soon, what is its specialty in the market
Honda Activa 7G: होंडा टू-व्हीलर्स जल्द ही नया स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसे लेकर स्कूटर का पहला टीजर "कमिंग सून" के साथ जारी किया है। हालांकि कंपनी ने स्कूटर के बारे में कोई जानकारी साझा नही की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके होंडा एक्टिवा 7G होने की संभावना है।
टीजर इमेज में सामने का सिल्हूट दिखाया गया है जो बिल्कुल एक्टिवा जैसा दिखता है। इसमें फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, हेडलैंप, रियर व्यू मिरर्स और हैंडल बार्स दिए गए हैं। इस नए होंडा स्कूटर के बारे में और जानकारी आने वाले हफ्तों में सामने आने की संभावना है।

नए Honda Activa 7G को कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड मिलने की संभावना है। Activa 6G की तरह, स्कूटर में BS6 वाला 109.51cc, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ बूस्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक्टिवा 6जी 'साइलेंट स्टार्ट' सिस्टम, पास लाइट स्विच, 12 इंच का फ्रंट व्हील, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन यूनिट के साथ आता है।
होंडा ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल
इसके अलावा हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई मोटरसाइकिल CB300F स्ट्रीटफाइटर को भी लॉन्च किया है। इसके डिलक्स वैरिएंट की कीमत 225900 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। वहीं इसके डीलक्स प्रो वेरिएंट की कीमत 228900 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। होंडा की इस बाइक को देश में बढ़ते एडवेंचरस बाइकर्स को टारगेट करके डिजाइन किया गया है। इसे होंडा के प्रीमियम बिगविंग आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा।

नई Honda CB300F की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है। ग्राहक अपने नजदीकी BigWing शोरूम या HMSI की आधिकारिक वेबसाइट से उसे बुक करवा सकते हैं। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन स्पोर्ट्स रेड, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में आती है।
also read: Tata Nexon : इस एसयूवी कार ने सबके उड़ाए छक्के लोग आंख बंद कर रहे हैं खरीदी मात्र इतनी कीमत में
इसमें 293 सीसी का फोर वॉल्व SOHC इंजन है जिसमें एडवांस ऑयल कूलिंग टेक्नोलॉजी और दस नए पेटेंट एप्लिकेशन हैं। यह छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ डब्ल चैनल ABS, गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क और 276 मिमी फ्रंट और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक हैं।

HariomSingh
Related News
मनोरंजन

ये पापुलर 10 शानदार फिल्में और वेब सीरीज OTT से जल्दी हटाई जाएगी फटाफट देखें

63 की उम्र में ओल्ड इज गोल्ड दिखती Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड, ताजा तस्वीरों पर मिल रहे ऐसे कमेंट
