मई में सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर में बजाज की बॉक्सर ने सभी को पीछे छोड़ दिया। बॉक्सर को ग्लोबल बजार में बेचा जाता है। इसके सामने हीरो, होंडा, टीवीएस जैसी कंपनियों के टू-व्हीलर की डिमांड फीकी पड़ गई। टॉप-10 में बजाज के चार मॉडल शामिल रहे। इतना ही नहीं, टॉप पोजीशन पर रहने वाले […]

मई में सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर में बजाज की बॉक्सर ने सभी को पीछे छोड़ दिया। बॉक्सर को ग्लोबल बजार में बेचा जाता है। इसके सामने हीरो, होंडा, टीवीएस जैसी कंपनियों के टू-व्हीलर की डिमांड फीकी पड़ गई। टॉप-10 में बजाज के चार मॉडल शामिल रहे। इतना ही नहीं, टॉप पोजीशन पर रहने वाले बाइक जैसे हीरो स्प्लेंडर और होंडा CB शाइन टॉप-10 की लिस्ट से भी बाहर हो गईं। चलिए आपको टॉप-5 मॉडल और उनकी डिमांड के बारे में बताते हैं।

टॉप-5 में ये मॉडल भी शामिल रहे

बजाज बॉक्सर के बाद टॉप-5 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर TVS स्टार सिटी रही। इस बाइक की 2.13% की इयरली ग्रोथ के साथ 64,210 यूनिट बिकीं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर बजाज पल्सर है। इसे 19.49% की ईयरली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। वहीं, इसकी 24,303 यूनिट बिकीं। बजाज CT लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इस बाइक को 22.97% की ईयरली ग्रोथ मिली और इसकी 19,104 यूनिट बिकीं। लिस्ट में पांचवें नंबर पर TVS अपाचे रही। इसे ईयरली 43.05% की डिग्रोथ मिली। हालांकि, इसकी 11,620 यूनिट बिकीं।

बजाज बॉक्सर डिग्रोथ के बाद भी नंबर-1

बजाज बॉक्सर मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही। कंपनी ने मई 2022 के दौरान बॉक्सर की 85,282 यूनिट बेचीं। ईयरली बेसिस पर इस बाइक को 18.19 की डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। मई 2021 में कंपनी ने इसकी 104,240 यूनिट बेची थीं। मई में इसका मार्केट शेयर 24.53% रहा। यानी एक चौथाई मार्केट शेयर पर इस बाइक का दबदबा देखने को मिला।

Also Read- Bank news : भारतीय स्टेट बैंक सहित तीन बैंकों में अब ग्राहकों को मिलेगा ज्यादा मुनाफा देखें पूरी डिटेल्स

Also Read- Jio5G: जियो ने बड़ी तैयारी करते हुए 1000 शहरों में 5G की सुविधा प्रारंभ करने की हैं तैयारी जानें कौन कौन शहर हैं

Updated On 14 Aug 2022 10:32 AM GMT
HariomSingh

HariomSingh

Next Story