Alto k10 : आज भारतीय बाजार में दस्तक देगी मारुति की अल्टो कार जाने क्या है फीचर्स
Alto k10: Maruti Alto car will knock in the Indian market today, what are the features Alto k10: वाहन निर्माता कंपनी मारुति भारत में अपनी नई ऑल्टो के10 हैचबैक कार को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसे कल भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लाया जा रहा है। साथ ही इसे डीलरशिप तक […]

Alto k10: Maruti Alto car will knock in the Indian market today, what are the features
Alto k10: वाहन निर्माता कंपनी मारुति भारत में अपनी नई ऑल्टो के10 हैचबैक कार को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसे कल भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लाया जा रहा है। साथ ही इसे डीलरशिप तक पहुंचाना भी शुरू कर दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने इसकी बूकिंग पहले ही शुरू कर दी थी और इसे लेने के लिए ग्राहकों को 11,000 रुपये की टोकन मनी देनी होगी।
नई ऑल्टो को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ एरिना डीलरशिप के शोरूम से बुक कराया जा सकता है। तो चलिए इस अपकमिंग कार के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Alto K10 में मिलेगा k-सीरीज का इंजन
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 अपने खास k-सीरीज इंजन के लिए खबरों में हैं। साथ ही इसे लोवर लेवल वेरिएंट के रूप में लाया जा रहा है। पावरट्रेन की बात करें तो ऑल्टो K10 में साथ 1.0-लीटर वाला K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके पेट्रोल मोटर 66bhp का पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए कार को फाइव स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा।

Alto K10 के वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन
Alto K10 को Standard (STD), LXi, VXi और VXi+ जैसे कुल सात वेरिएंट्स में आने की खबर है। वहीं, बाहरी रंग विकल्पों मएन भी ग्राहकों को कई ऑप्शन चुनने का मौका मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, इसमें सॉलिड व्हाइट, ग्रेनाइट ग्रे, सिल्की व्हाइट, सिज़लिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड रंजों को शामिल किया गया हैं।
ऑल ब्लैक थीम में हैं Alto K10 का केबिन
ऑल्टो K10 के केबिन को ऑल-ब्लैक कलर स्कीम में देखा गया है। इसके अलावा, केबिन में एयरकॉन वेंट्स और इंफोटेनमेंट सिस्टम के चारों ओर सिल्वर एक्सेंट देखने को मिलते हैं। डैशबोर्ड पर नई ऑल्टो K10 में पावर विंडो बटन के साथ चार पावर विंडो, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ग्राहकों को मिलेगा। साथ ही अन्य लेटेस्ट फीचर के तौर पर रिमोट की, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल मिरर और मैनुअल एयर कंडीशनिंग दिया गया है।

लेटेस्ट सेफ्टी फीचर से लैस है Alto K10
सुरक्षा के लिहाज से ऑल्टो K10 को ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए काफी सुरक्षित बनाया गया है। इसमें रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग और एबीएसके साथ ईएसपी सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें आपको सेंट्रल लॉकिंग कंट्रोल स्विच भी देखने को मिलते हैं।
also read: इस टू-व्हीलर को खरीदने के लिए ऐसे ग्राहक टूटे Honda सीबी शाइन Hero स्प्लेंडर रह गई बहुत पीछे
Alto K10 की अनुमानित कीमत
अनुमान लगाया जा रहा है कि नए ऑल्टो मॉडल की कीमत 4.50 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, ऑल्टो 800 का मौजूदा मॉडल 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये के बीच आता है।

HariomSingh
Related News
मनोरंजन

ये पापुलर 10 शानदार फिल्में और वेब सीरीज OTT से जल्दी हटाई जाएगी फटाफट देखें

63 की उम्र में ओल्ड इज गोल्ड दिखती Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड, ताजा तस्वीरों पर मिल रहे ऐसे कमेंट
