Moto G62 : Flipkart पर आज से शुरू होगा Moto G62, 5G की पहली सेल जबरदस्त फीचर्स के साथ
Moto G62 : Moto G62 will start on Flipkart from today, the first sale of 5G with awesome features Moto G62 : मोटोरोला ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Moto G62 को भारत में लांच किया है। अब कंपनी आज से flipkart पर इस फोन की पहली सेल भी शुरू करने जा रही है। […]

Moto G62 : Moto G62 will start on Flipkart from today, the first sale of 5G with awesome features
Moto G62 : मोटोरोला ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Moto G62 को भारत में लांच किया है। अब कंपनी आज से flipkart पर इस फोन की पहली सेल भी शुरू करने जा रही है। इसकी सेल आज 19 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Moto G62 5G स्मार्टफोन का 6 GB रैम मॉडल 17,999 रुपये में और 8 GB रैम वाला मॉडल 19,999 रुपये में मिलेगा।
ऑफर
इस फोन को फ्लिपकार्ट से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ बिना ईएमआई पर खरीदने पर 1,500 रुपये की छूट और ईएमआई पर खरीदने पर 1750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Moto G62 5G के खास फीचर
• डिस्प्ले - इस फोन में 6.55 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है जिससे Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

• प्रोसेसर – कंपनी ने इस फोन में 2.2 Ghz वाला Qualcomm Snapdragon 695 5G ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।
• कैमरा – मोटो G62 5G में स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा फॉर्मेट दिया गया है। इसमें 50 MP का मेन रियर कैमरा, 8 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का तीसरा मैक्रो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है। वहीं फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
• ओएस – यह फोन लेटेस्ट Android 12 के साथ लॉंच हुआ है।
• रैम और इंटरनल स्टोरेज- यह फोन 6 GB रैम, 128 GB की इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम,128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ ही मेमोरी कार्ड के जरिये 1 TB तक मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है।
• बैटरी- इसमें 5000 MAH की बैटरी लगी हुई है।

also read: लैपटॉप खरीदने का प्लान है तो जल्दी करें शानदार मौका इतने कम में मिल रहा है एप्पल का लैपटॉप
• अन्य फीचर्स – अपने नाम अनुसार यह एक 5G फोन है। इसमें Dolby Atmos के फीचर वाले Stereo Speakers लगे हुए हैं। इसके साथ ही ब्लूटूथ, वाई फ़ाई,3.5 mm जैक जैसे सभी फीचर भी शामिल हैं। इसका वजन 184 ग्राम है।
• रंग- यह फोन Midnight Gray और Frosted Blue कलर के साथ पेश किया गया है।

HariomSingh
Related News
मनोरंजन

ये पापुलर 10 शानदार फिल्में और वेब सीरीज OTT से जल्दी हटाई जाएगी फटाफट देखें

63 की उम्र में ओल्ड इज गोल्ड दिखती Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड, ताजा तस्वीरों पर मिल रहे ऐसे कमेंट
