Vivo launched the cheapest smartphone battery, great backup and look is not the answer Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम वीवो वाी 02एस है. इस मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी के अलावा के कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. इसमें 6.51 इंच का डिस्प्ले दिया गया […]

Vivo launched the cheapest smartphone battery, great backup and look is not the answer

Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम वीवो वाी 02एस है. इस मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी के अलावा के कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. इसमें 6.51 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह एक किफायती स्मार्टफोन है, जिसकी वजह से इसमें बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए वीवो वाई 02 एस के स्पेसिफिकेशन, कैमरा और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Vivo Y02s : कैमरा सेटअप
Vivo Y02s के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर सिंगल कैमरा सेटअप है. इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि बैक पैनल पर दो बंप हैं, जिसमें से एक एलईडी फ्लैश लाइट्स के लिए इस्तेमाल किया गया है. सामने की तरफ 5म मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. हालांकि इसमें गौर करने वाली बात यह है कि अब अधिकतर कंपनियां बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल कर रही हैं.

Photo By Google

Vivo Y02s : स्पेसिफिकेशन
Vivo Y02s के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.51 इंच का वॉटरफ्रूफ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें नॉच का भी इस्तेमाल कलिया गया है. यह एचडी रेजोल्यूशन देने का काम करता है, जो 1600×720 पिक्सल है. साथ ही इसमें 60 हर्ट्ज का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर को पावर बटन पर इंटिग्रेड किया गया है.

Photo By Google

Vivo Y02s : प्रोसेसर और रैम
Vivo Y02s में मीडियाटेक हेलियो पी 35 प्रोसेसर दिया गया है, जो 3 जीबी रैम के साथ कनेक्टेड है और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही इसमें अलग से माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का विकल्प दिया गया है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और 10 वाट के फास्ट चार्जिंग का विकल्प दिया गया है.

Vivo Y02s : स्क्रैच प्रूफ बैक पैनल
इसमें राइट एंगल फ्रेम डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही बैक पैनल पर ग्लास की तरह के डिजाइन में तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह स्क्रैच रिसिस्टेंस है.

Photo By Google

also readVivo Y22s: वीवो वी22एस का यह स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने जल्दी आ रहा है जाने क्या क्या है फीचर्स

Vivo Y02s : कीमत
Vivo Y02s को चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 906 युआन (करीब 10622 रुपये) है. इस कीमत में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है. यह फोन सफायर ब्लू और शाइन ब्लैक कलर में आती है.

Updated On 21 Aug 2022 10:08 PM GMT
HariomSingh

HariomSingh

Next Story