Maruti Suzuki offer: These cars of Maruti are getting huge discounts, there is very little time left, hurry up Maruti Suzuki offer: देश में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है. जुलाई के महीने में टॉप-10 कारों में 7 मॉडल मारुति सुजुकी के थे. इससे पता चलता है कि कंपनी की कारों की […]

Maruti Suzuki offer: These cars of Maruti are getting huge discounts, there is very little time left, hurry up

Maruti Suzuki offer: देश में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है. जुलाई के महीने में टॉप-10 कारों में 7 मॉडल मारुति सुजुकी के थे. इससे पता चलता है कि कंपनी की कारों की बिक्री का स्तर क्या है.

फिलहाल, कंपनी की ओर से अपनी कुछ कारों पर डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं. हालांकि, इन ऑफर्स के अब कुछ ही दिन बचे हैं. यह 31 अगस्त 2022 तक वैलिड हैं. चलिए, आपको इन ऑफर्स के बारे में बताते हैं.

कंपनी की ओर से मारुति सुजुकी ऑल्टो पर 8000 रुपये तक की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये का ISL ऑफर दिया जा रहा है. हालांकि, इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट ऑफर नहीं है.

Photo By Google

मारुति सुजुकी सेलेरियो पर भी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. सेलेरियो पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. हालांकि, इसके भी सीएनजी वेरिएंट पर ऑफर नहीं मिल रहे हैं.

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये तक का आईएसएल ऑफर भी है. वेरिएंट के आधार पर डिस्काउंट अलग-अलग हो सकते हैं.

मारुति सुजुकी वैगनआर पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का आईएसएल डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. हालांकि, CNG वेरिएंट पर सिर्फ 10,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है.

Photo By Google

also read: TataTiago XT Rhythm: टाटा टैगो नया वेरिएंट लॉन्च कीमत महज 6.45 लाख रुपए फीचर्स जबरदस्त

मारुति स्विफ्ट पर 20,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है. वहीं, डिजायर पर सिर्फ 5000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये का आईएसएल ऑफर दिया जा रहा है.

Updated On 26 Aug 2022 10:23 PM GMT
HariomSingh

HariomSingh

Next Story