Honda: होंडा ने इंडिया में लांच की नई बाइक इतनी कम कीमत में जबरदस्त फीचर शानदार लुक के साथ
Honda: Launched a new bike in India with great features at such a low price Honda: होंडा ने भारतीय टू व्हीलर बाजार में अपनी न्यू मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. इस मोटरसाइकिल का नाम होंडा Shine Celebration Edition है. कंपनी ने इसमें कई कॉस्मैटिक बदलाव, न्यू गोल्ड ग्राफिक्स और न्यू सीट फैब्रिक का इस्तेमाल […]

Honda: Launched a new bike in India with great features at such a low price
Honda: होंडा ने भारतीय टू व्हीलर बाजार में अपनी न्यू मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. इस मोटरसाइकिल का नाम होंडा Shine Celebration Edition है.
कंपनी ने इसमें कई कॉस्मैटिक बदलाव, न्यू गोल्ड ग्राफिक्स और न्यू सीट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक्स मौजूद हैं. यह लुक्स में मौजूदा वेरियंट की तुलना में ज्यादा आकर्षक नजर आती है.

होंडा Shine Celebration Edition को दो पेंट शेड्स में उपलब्ध कराया गया है, जो मैटे स्टील ब्लैक मैटेलिक और मैटे संग्रिया रेड मैटालिक है. इसमें गोल्ड लाइंस का इस्तेमाल किया गया है. फ्यूल टैंक और डाउन साइड पर गोल्ड कलर एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है.

होंडा Shine इंडिया की एक बेस्ट सेलिंग बाइक है और यह एक 125 सीसी की मोटरसाइकिल है. इसका मुकाबला हीरो ग्लैमर के साथ है.
होंडा Shine Celebration Edition की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 78878 रुपये (एक्स शोरूम) है, जो मौजूदा एडिशन की तुलना में यह बाइक 1500 रुपये ज्यादा महंगी है. इसमें कई नए बदलाव देखे जा सकते हैं, जबकि मैकेनिकल तौर पर इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

also read: केवल ₹27.760 रूपए लेकर आए और इलेक्ट्रिक Bajaj Avenger को घर लाए धांसू लुक के साथ अन्य फीचर्स
होंडा Shine Celebration Edition के बैजिंग में भी कंपनी ने गोल्ड का इस्तेमाल किया है. इसमें एग्जोस्ट को ग्रे कलर में पेश किया गया है. सेलिब्रेशन एडिशन में ब्राउन कलर की सीट्स का इस्तेमाल किया गया है, जबकि स्टैंडर्ड एडिशन में ब्लैक सीट्स का इस्तेमाल किया गया है.

HariomSingh
Related News
मनोरंजन

ये पापुलर 10 शानदार फिल्में और वेब सीरीज OTT से जल्दी हटाई जाएगी फटाफट देखें

63 की उम्र में ओल्ड इज गोल्ड दिखती Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड, ताजा तस्वीरों पर मिल रहे ऐसे कमेंट
