Realme offer: मात्र ₹99 खर्च करने रियलमी फोन पर पाएं 1000 से अधिक की छूट जाने कैसे मिलेगा ऑफर का फायदा
Realme offer: Get more than 1000 discount on realme phone by spending just ₹ 99, know how to get the benefit of the offer Realme offer: अगर आप रियलमी फैन है और रियलमी का कोई नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप रियलमी के […]

Realme offer: Get more than 1000 discount on realme phone by spending just ₹ 99, know how to get the benefit of the offer
Realme offer: अगर आप रियलमी फैन है और रियलमी का कोई नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.
ऐसा इसलिए क्योंकि आप रियलमी के फोन पर काफी आसानी से डिस्काउंट पा सकते हैं. दरअसल फ्लिपकार्ट पर ‘रियलमी सेविंग पास’ उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके तहत कंपनी कई तरह के बेनिफिट दे रही है.

कैसे उठाएं ऑफर का फायदा? सबसे पहले 99 रुपये वाला Realme Priority Pass खरीद सकते हैं. इसके बाद 8 सितंबर के बाद रियलमी का कोई भी फोन खरीदने पर डिस्काउंट पाया जा सकता है.

फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक रियलमी सेविंग पास की कीमत सिर्फ 99 रुपये रखी गई है, जिसे खरीद पर ग्राहक कई तरह के फायदे पा सकते हैं. इस पास का इस्तेमाल ग्राहक 8 सितंबर के बाद से कर सकते हैं.
ALSO READ: Oneplus smartphone discount: काफी सस्ता हो गया 12GB रैम और 48MP कैमरा वाला धांसू फोन

फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी की मानें तो रियलमी सेविंग पास से ग्राहकों को फेस्टिवल सेल प्राइज़ और बाकी बेनिफिट्स पर 1,000 रुपये तककी छूट मिलेगी. साथ ही सेविंग पास के तहत ग्राहकों को फ्री स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा, और इसके अलावा Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

HariomSingh
Related News
मनोरंजन

ये पापुलर 10 शानदार फिल्में और वेब सीरीज OTT से जल्दी हटाई जाएगी फटाफट देखें

63 की उम्र में ओल्ड इज गोल्ड दिखती Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड, ताजा तस्वीरों पर मिल रहे ऐसे कमेंट
