Festival offer 2022: This company has announced a great discount in the rate of its cars, a great opportunity for great savings Festival offer 2022: होंडा कार्स इंडिया ने सितंबर के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। इसे कंपनी ने नवरात्रि फेस्टिवल ऑफर्स का नाम दिया है। कंपनी अपने […]

Festival offer 2022: This company has announced a great discount in the rate of its cars, a great opportunity for great savings

Festival offer 2022: होंडा कार्स इंडिया ने सितंबर के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। इसे कंपनी ने नवरात्रि फेस्टिवल ऑफर्स का नाम दिया है। कंपनी अपने अलग-अलग 5 मॉडल पर 27,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

जिन मॉडल पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उसमें होंडा सिटी 5th जनरेशन, होंडा सिटी 4th जनरेशन, होंडा अमेज, होंडा जैज और होंडा WR-V शामिल हैं। इन सभी मॉडल पर मिलने वाले बेनिफिट्स 30 सितंबर, 2022 तक या फिर कार के स्टॉक में होने पर ही लागू होंगे। चलिए इन सभी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

Honda Amaze

Photo By Google

होंडा की सबसे शानदार और मोस्ट सेलिंग सेडान अमेज पर इस महीने 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ लॉयल्टी बोनस दे रही है।

Honda City

Photo By Google

कंपनी अपनी 4th जनरेशन होंडा सिटी पर सिर्फ लॉयल्टी बोनस ही दे रही है। यानी इस कार पर 5,000 रुपए तक के बेनिफिट्स ही मिलेंगे।। जून में ये बेनिफिट्स 12,000 रुपए और मई में 20,000 रुपए के मिल रहे थे।

Honda City

Photo By Google

कंपनी अपनी 5th जनरेशन होंडा सिटी पर 5,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट के साथ कार एक्सचेंज पर ग्राहकों को 5,000 रुपए का फायदा मिलेगा। इसके अलावा, होंडा कस्टमर्स को कंपनी 5,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 7,000 रुपए का होंडा टू होंडा एक्सचेंज बोनस भी देगी। इतना ही नहीं, ग्राहकों को 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

Honda WR-V

Photo By Google

इस महीने कंपनी होंडा WR-V पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ, 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा। होंडा ग्राहकों को लॉयल्टी बोनस के तहत 5,000 रुपए का फायदा दिया जाएगा। वहीं, होंडा टू होंडा कार एक्सचेंज बोनस के चलते 7,000 रुपए का एडिशन बेनिफिट मिलेगा।

also read: Mahindra Scorpio-N: 26 सितंबर से महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की होगी डिलीवरी जानें किन खरीददार को मिलेगी पहले

Honda Jazz

Photo By Google

होंडा अपनी प्रीमियम हैचबैक जैज पर ग्राहकों को 10,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ, 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा। होंडा ग्राहकों को लॉयल्टी बोनस के तहत 5,000 रुपए का फायदा दिया जाएगा। वहीं, होंडा टू होंडा कार एक्सचेंज बोनस के चलते 7,000 रुपए का एडिशन बेनिफिट मिलेगा।

Updated On 2 Sep 2022 3:19 AM GMT
HariomSingh

HariomSingh

Next Story