New Tata Safari: लोगों को खूब पसंद आ रही है टाटा की यह गाड़ी हुंडई महिंद्रा को छोड़ा पीछे
New Tata Safari: People are liking this Tata car, leaving Hyundai Mahindra behind New Tata Safari: टाटा मोटर्स की अगस्त 2022 में कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 78843 गाड़ियों पर जा पहुंची है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 57,995 गाड़ियों की बिक्री की थी। अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 41 […]

New Tata Safari: People are liking this Tata car, leaving Hyundai Mahindra behind
New Tata Safari: टाटा मोटर्स की अगस्त 2022 में कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 78843 गाड़ियों पर जा पहुंची है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 57,995 गाड़ियों की बिक्री की थी। अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 76,479 इकाई हो गई। कंपनी ने अगस्त, 2021 में 54,190 गाड़ियां डीलरों को भेजी थी।
भारतीय बाजार में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री पिछले महीने 68 प्रतिशत बढ़कर 47,166 गाड़ियों पर पहुंच गई। एक साल पहले यह आकंड़ा 28,018 गाड़ियों का रहा था। पिछले महीने भारतीय बाजार में कंपनी की कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 29,313 इकाई हो गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी 26,172 कमर्शियल गाड़ियां बेची थी।

हुंडई की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़ी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री अगस्त में पांच प्रतिशत बढ़कर 62,210 गाड़ियों की रही। अगस्त, 2021 में कंपनी ने अपने डीलरों को 59,068 इकाइयों की डिलिवरी की थी। कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 49,510 इकाई हो गई।

अगस्त, 2021 में यह 46,866 इकाई रही थी। पिछले महीने कंपनी का एक्सपोर्ट भी चार प्रतिशत बढ़कर 12,700 इकाई हो गया, जो अगस्त, 2021 में 12,202 गाड़ियों का था।
also read: इस गाड़ी की लंबी डिमांड के चलते कंपनी ने बंद कर दी बुकिंग जानें क्या इस गाड़ी में खास

एचएमआईएल के डायरेक्टर सेल्स मार्केटिंग और सर्विस तरुण गर्ग ने कहा कि सेमीकंडक्टर की स्थिति में लगातार सुधार के साथ हम त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों को बेहतर तरीके से सेवाएं देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि बाजार में उतारी गयी नयी प्रीमियम एसयूवी टूसों को भी मजबूत बुकिंग के साथ ग्राहकों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है।

HariomSingh
Related News
मनोरंजन

ये पापुलर 10 शानदार फिल्में और वेब सीरीज OTT से जल्दी हटाई जाएगी फटाफट देखें

63 की उम्र में ओल्ड इज गोल्ड दिखती Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड, ताजा तस्वीरों पर मिल रहे ऐसे कमेंट
