इंडिया में इस स्मार्टफोन्स के लिए लोग हुए बेकाबू 1लाख से ऊपर हो चुकी प्री बुकिंग
People have become uncontrollable for this smart phone in India, pre-booking has been done above 1 lakh सैमसंग के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स ने भारत में धूम मचा दी है। कंपनी का कहना है कि इनकी प्री-बुकिंग एक लाख के पार पहुंच गई है। बता दें कि सैमसंग ने पिछले महीने ही अपनी चौथी पीढ़ी के […]

People have become uncontrollable for this smart phone in India, pre-booking has been done above 1 lakh
सैमसंग के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स ने भारत में धूम मचा दी है। कंपनी का कहना है कि इनकी प्री-बुकिंग एक लाख के पार पहुंच गई है। बता दें कि सैमसंग ने पिछले महीने ही अपनी चौथी पीढ़ी के गैलेक्सी जेड फोल्डेबल यानी Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को लॉन्च किया था।
तब से दोनों डिवाइस विभिन्न देशों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। भारत में, दोनों फोल्डेबल फोन की प्री-बुकिंग 16 अगस्त से शुरू हुई थी और सिर्फ 12 घंटों के अंदर इन्हें 50,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल गई थी।
अब, सैमसंग इंडिया ने ट्विटर पर बताया कि गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और जेड फ्लिप 4 ने 1 सितंबर तक 1,00,000 प्री-बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। इसने दोनों डिवाइसों को भारत में सबसे लोकप्रिय फोल्डेबल स्मार्टफोन बना दिया है। देखें कीमत और ऑफर की डिटेल

कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी
We are overjoyed to share that the new #GalaxyZFold4 and #GalaxyZFlip4 have crossed over 100000 pre-bookings! And we owe it to your great response. Thank you for all the love! Learn more: https://t.co/mQcu1h75oC. #Samsung pic.twitter.com/AcNpLGbTIK
— Samsung India (@SamsungIndia) September 2, 2022
ऑफर्स ने भी ग्राहकों को लुभाया
सैमसंग ने ग्राहकों के लिए कई प्री-बुकिंग ऑफर की घोषणा की थी, जिसमें मुफ्त वायरलेस चार्जर डुओ, 6,000 रुपये में 1 साल का सैमसंग केयर प्लस और 2,999 रुपये में गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक शामिल हैं। ऑफर्स में एडिशनल बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट भी था। इसने सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और जेड फ्लिप 4 को ग्राहकों के लिए एक दिलचस्प खरीद बना दिया।

बता दें कि वायरलेस चार्जर डुओ, सैमसंग केयर प्लस, और चौथी पीढ़ी के फोल्डेबल पर वॉच 4 क्लासिक ऑफ़र अब सैमसंग की वेबसाइट और ब्रांड के एक्सक्लूसिव स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं। इच्छुक ग्राहक HDFC बैंक के कार्ड पर 8,000 रुपये का तत्काल कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और फ्लिप 4 की खरीद पर 8,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस, 20K एडवांटेज प्रोग्राम और रेफरल एडवांटेज प्रोग्राम भी है।
गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और जेड फ्लिप 4 की शुरुआती कीमत क्रमशः 1,54,999 रुपये और 89,999 रुपये से शुरू होते हैं। ऊपर बताए गए ऑफर्स भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध हैं।

HariomSingh
Related News
मनोरंजन

ये पापुलर 10 शानदार फिल्में और वेब सीरीज OTT से जल्दी हटाई जाएगी फटाफट देखें

63 की उम्र में ओल्ड इज गोल्ड दिखती Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड, ताजा तस्वीरों पर मिल रहे ऐसे कमेंट
