BMW G310RR: Delivery of BMW bike started in the market with single variant and two colors BMW G310RR: बीएमडब्ल्यू G 310 RR का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी आ गई है। जुलाई में लॉन्च हुई इस बाइक की आखिरकार डिलीवरी शुरू हो गई है। नई बाइक TVS Apache RR 310 का रिबैज वर्जन […]

BMW G310RR: Delivery of BMW bike started in the market with single variant and two colors

BMW G310RR: बीएमडब्ल्यू G 310 RR का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी आ गई है। जुलाई में लॉन्च हुई इस बाइक की आखिरकार डिलीवरी शुरू हो गई है।

नई बाइक TVS Apache RR 310 का रिबैज वर्जन है, जिसे 3.85 लाख रुपये में लाया गया है। साथ ही इस बाइक में आपको सिंगल वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन देखने को मिलता है। भारत में इसका मुकाबला 2022 KTM RC 390, Kawasaki Ninja 300 और Kawasaki Ninja 300 से होगा।

Photo By Google

बीएमडब्ल्यू G 310 RR के फीचर्स
फीचर्स पर नजर डालें तो इसके डिजाइन में स्प्लिट-स्टाइल डिज़ाइन दिया गया है जो ड्यूल प्रोजेक्टर LED हेडलाइट और स्प्लिट-टाइप सीटें के साथ और भी शानदार दिखने लगती है।

इसके अलावा इसमें 5.0 इंच का स्मार्ट कलर्ड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल चैनल ABS को शामिल किया गया है। इसे स्टैंडर्ड और स्टाइल स्पोर्ट्स जैसे रंगों में फिलहाल डिलीवर किया जा रहा है।

Photo By Google

G 310 RR में मिलता है 313cc का इंजन
बीएमडब्ल्यू 310 RR बाइक में 313cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 9250rpm पर 33.5bhp की पावर और 7,500rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसमें ट्रैक, स्पोर्ट्स, रेन और अर्बन जैसे चार मोड्स भी मिलते हैं।

Photo By Google

बीएमडब्ल्यू G 310 RR का परफ़ॉर्मेंस
नई बीएमडब्ल्यू G 310 RR बाइक को जबरदस्त परफ़ॉर्मेंस देने के लिए 6-स्पीड का कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी की मानें तो यह बाइक लगभग 143 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचने में सक्षम है।

Photo By Google

also read: कार से भी महंगी बाइक हुई लांच 27 लाख रुपए में मिलने वाली इस मोटर साइकिल क्या है खासियत

साथ ही महज 2.9 सेकेंड में 0 से 60 किमी की रफ्तार तक पहुंच सकती है। G 310 RR में शोआ के इनवर्टेड फोर्क्स फ्रंट में और पीछे की तरफ सेंट्रल स्प्रिंग-स्ट्रट मोनोशॉक प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी दिया गया है।

Updated On 4 Sep 2022 2:37 AM GMT
HariomSingh

HariomSingh

Next Story