पीएनबी ने कुछ अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है।

पीएनबी (PNB) ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर बदलाव कर दिया है। अगर आपका भी इस बैंक में खाता है या फिर आपने एफडी (Bank FD) करा रखी है तो इस बदलाव के बारे में जान लें। पीएनबी ने कुछ अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है।

पीएनबी ने बैंक एफडी की दरों में आधा फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है। जिन भी ग्राहकों ने 2 करोड़ रुपये से कम रुपये की एफडी करा रखी है उन ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा। बैंक एफडी की नई दरें 1 नवंबर से लागू हो गई है।

सामान्य नागरिक को कितना मिल रहा ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को 7 से 45 दिन की एफडी पर 3.5 फीसदी, 46 से 179 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी, 180 दिन से 270 दिन की एफडी पर 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है

सीनियर और सुपर सीनियर सिटीजन

पीएनबी सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिल रहा है इसके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन को 80 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिल रहा है

सबसे ज्यादा किस अवधि पर मिल रहा ब्याज

बैंक की ओर से सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिनों की एफडी पर दिया जा रहा है। इसमें सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसदी, वरिष्ठ निवेशकों को 7.75 फीसदी और अति-वरिष्ठ निवेशकों को 8.05 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। बता दें, बैंक द्वारा 60 साल से लेकर 80 साल से कम के ग्राहक को अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, अति वरिष्ठ नागरिकों को 0.80 फीसदी का ब्याज बैंक दे रहा है।

Updated On
Bhanu Singh

Bhanu Singh

Next Story