पुलिस में नौकरी पाने का है सपना; तो न जानें दें ये मौका; 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली यहां भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती नोटिफिकेशन के जरिए कुल 5967 पुलिस कांस्टेबल पद भरे जाने हैं।

अगर आप पुलिस में नौकरी की खोज रहे है तो यह खबर आपके काम आ सकती है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। हालांकि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती नोटिफिकेशन के जरिए कुल 5,967 पुलिस कांस्टेबल पद भरे जाने हैं।
कब शुरू होंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी और 30 नवंबर 2023 को समाप्त होगी।
सेलेक्शन प्रोसेस और आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीएसटी) और दस्तावेज़ सत्यापन पर आधारित होगा। अनारक्षित (यूआर) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणियों के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों को 125 रुपये का भुगतान करना होगा।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 6000 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती प्रक्रिया कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल ट्रेड और अन्य के पदों को भरेगी।
जिला/ यूनिट- नंबर ऑफ पोस्ट्स
» रायपुर - 559
» भाटापारा - 98
» धमतरी - 108
» गरियाबंद - 186
» महासमुंद - 92
» पीटीएस, माना, रायपुर - 20
» रेल रायपुर -181
» नेताजी सुभाषचंद्र बोस, पुलिस अकादमी चंदखुरी, रायपुर - 22
» माउंट पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर - 48
» दुर्ग - 332
» बालोद -128
» बेमेतरा - 110
» राजनांदगांव - 160
» कबीरधाम - 120
» मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी - 228
» खैरागढ़-छुईखदान - 82
» गंडई पीटीएस, राजनांदगांव - 20
» बिलासपुर - 168
» मुंगेली - 139
» रायगढ़ - 124
» जांजगीर-चांपा - 28
» शक्ति-101
» कोरबा - 177
» गौरेला-पेंड्रा मरवाही - 42
» सारंगढ़-बिलाईगढ़ - 116
» जशपुर - 106
» सरगुजा - 79
» कोरिया - 37
» बलरामपुर-रामानुजगंज - 259
» सूरजपुर -144
» मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर - 106
» पीटीएस, मैनपाट - 39
» बस्तर - 365
» कोण्डागांव - 104
» कांकेर -133
» दंतेवाड़ा - 73
» नारायणपुर - 477
» सुकमा - 139
» बीजापुर - 390
कैसे कर सकेंगे अप्लाई
» सबसे पहले cgpolice.gov.in पर लॉग ऑन करें।
» इसके बाद 'पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023' लिंक का चयन करें
» इसके बाद पंजीकरण पूरा करने के लिए आगे बढ़ें और आवेदन पत्र में विवरण भरें
» फिर विधिवत भरे गए विवरणों की समीक्षा करें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
» अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें
» आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

Bhanu Singh
Related News
मनोरंजन

ये पापुलर 10 शानदार फिल्में और वेब सीरीज OTT से जल्दी हटाई जाएगी फटाफट देखें

63 की उम्र में ओल्ड इज गोल्ड दिखती Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड, ताजा तस्वीरों पर मिल रहे ऐसे कमेंट
